डीआईजी रामगोपाल गर्ग ने रायगढ़ रेंज के पुलिस अधिकारियों की वर्चुअल मीटिंग लेकर विजिबल पुलिसिंग पर फोकस करने के दिए निर्देश....        ग्राम तरेकेला में छाल पुलिस की जुआ रेड कार्यवाही, 04 जुआरियों से ₹15,900 जप्त……        आजादी के संघर्ष को बयां करते ‘दास्तान-ए-आजादी’ कार्यक्रम सराहनीय : मुख्यमंत्री श्री बघेल        विश्व आदिवासी दिवस:सुविधा संसाधनों से समृद्ध होते जिले के अनुसूचित क्षेत्र        पुलिस महानिरीक्षक डॉ. आनंद छाबड़ा के द्वारा की गई बिलासपुर रेंज अंतर्गत रायगढ़, जशपुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और सक्ती जिलों के कार्यों की समीक्षा...        चक्रधरनगर पुलिस ने लापता बालिका को पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर से सुरक्षित लाकर परिजनों को सौंपा……        बालिका को रास्ते में अकेली देखकर युवक किया छेड़खानी, आरोपी पर लैलूंगा पुलिस की छेड़खानी और पोक्सो एक्ट की कार्रवाई……        आत्मनिर्भर बने खुद की छमता पहचाने        स्वस्थ जीवन जीने के लिए आयुर्वेदा विज्ञान के सुझाव        रायपुर : सीएसवीटीयू में बनाया जाएगा सेंटर आफ एक्सीलेंस, 15 करोड़ की लागत से बनने वाली यूनिट में स्टार्टअप इकाइयों के प्रमोशन की होगी सुविधा       
बालिका को रास्ते में अकेली देखकर युवक किया छेड़खानी, आरोपी पर लैलूंगा पुलिस की छेड़खानी और पोक्सो एक्ट की कार्रवाई……


 रायगढ़ । नव पदस्थ थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा बालिका से छेड़खानी के मामले में गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक जय सिंह चौहान उम्र 21 साल निवासी सोनाजोरी थाना लैलूंगा को आज छेड़खानी और पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

                छेड़खानी की घटना को लेकर 04 अगस्त को बालिका अपने परिजनों के साथ थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि सोनाजोरी का जय सिंह चौहान अक्सर रास्ते में आते-जाते छेड़खानी करता है और अश्लील कमेंट भी करता है । बालिका बताई कि वह जय सिंह चौहान के हरकतों को नजरअंदाज कर रही थी पर 31 जुलाई के सुबह जयसिंह ने मोटरसाइकिल पर पीछा करते हुए सोनाजोरी सुनसान रास्ते में अकेली देखकर हाथ बांह पकड़ कर छेड़खानी करने लगा तब विरोध कर चिल्लाई तो राहगीर आ गये जिन्हें देखकर जयसिंह भागा । बालिका के रिपोर्ट पर थाना लैलूंगा में छेड़खानी, धारा 8 पोक्सो एक्ट का अपराध दर्ज कर महिला उपनिरीक्षक मानसिंह कुमार द्वारा बालिका का कथन लिया गया । अपराध विवेचना दरमियान थाना प्रभारी लैलूंगा मोहन भारद्वाज द्वारा तत्काल छापेमारी कर आरोपी जय सिंह चौहान पिता पैतराम चौहान उम्र 21 वर्ष निवासी सोनाजोरी थाना लैलूंगा जिला रायगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। एसएसपी महोदय रायगढ़ के निर्देशन एवं एडिशनल एसपी व एसडीओपी धर्मजयगढ़ के मार्गदर्शन पर आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी की कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज, सऊनि चंदन सिंह, आर हेलारियुश तिर्की, नेहरू राम एलियस केरकेट्टा की विशेष भूमिका रही है ।

आज की बड़ी ख़बरेंताजा
पढ़े अपने जिले की ताजा ख़बरें