डीआईजी रामगोपाल गर्ग ने रायगढ़ रेंज के पुलिस अधिकारियों की वर्चुअल मीटिंग लेकर विजिबल पुलिसिंग पर फोकस करने के दिए निर्देश....        ग्राम तरेकेला में छाल पुलिस की जुआ रेड कार्यवाही, 04 जुआरियों से ₹15,900 जप्त……        आजादी के संघर्ष को बयां करते ‘दास्तान-ए-आजादी’ कार्यक्रम सराहनीय : मुख्यमंत्री श्री बघेल        विश्व आदिवासी दिवस:सुविधा संसाधनों से समृद्ध होते जिले के अनुसूचित क्षेत्र        पुलिस महानिरीक्षक डॉ. आनंद छाबड़ा के द्वारा की गई बिलासपुर रेंज अंतर्गत रायगढ़, जशपुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और सक्ती जिलों के कार्यों की समीक्षा...        चक्रधरनगर पुलिस ने लापता बालिका को पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर से सुरक्षित लाकर परिजनों को सौंपा……        बालिका को रास्ते में अकेली देखकर युवक किया छेड़खानी, आरोपी पर लैलूंगा पुलिस की छेड़खानी और पोक्सो एक्ट की कार्रवाई……        आत्मनिर्भर बने खुद की छमता पहचाने        स्वस्थ जीवन जीने के लिए आयुर्वेदा विज्ञान के सुझाव        रायपुर : सीएसवीटीयू में बनाया जाएगा सेंटर आफ एक्सीलेंस, 15 करोड़ की लागत से बनने वाली यूनिट में स्टार्टअप इकाइयों के प्रमोशन की होगी सुविधा       
चक्रधरनगर पुलिस ने लापता बालिका को पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर से सुरक्षित लाकर परिजनों को सौंपा……


 रायगढ़ । 31 जुलाई के सुबह स्कूल के नाम पर घर से निकली किशोर बालिका के अचानक लापता होने की खबर ने बालिका के माता-पिता के साथ चक्रधरनगर पुलिस को सख्ते में डाल दिया । अचानक लापता हुई किशोर बालिका के परिजनों द्वारा 01 अगस्त को लेकर थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर से मिले और उनको बताये कि बालिका 31 जुलाई के सुबह घर से स्कुल निकली है और वापस घर नहीं आयी । थाना प्रभारी द्वारा अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 363 आईपीसी का अपराध दर्ज कर मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार को मामले से अवगत कराएं तथा उनके मार्गदर्शन पर एक ओर बालिका के जान परिचित, सहेलियों एवं मित्रों से जानकारी लिया गया, वहीं साइबर सेल से भी मदद लिये । जांच दौरान बालिका के पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर में होने की जानकारी पर थाना प्रभारी द्वारा थाने उपनिरीक्षक जीपी बंजारे के नेतृत्व में टीम तैयार कर रातों रात बालिका के परिजनों को साथ लेकर सड़क मार्ग से पश्चिम बंगाल रवाना हुये । जहां खोजबिन दौरान बालिका मोयना थानाक्षेत्र में मिली, गुम बालिका को रात में सुरक्षित बालिका सदन में रखवाये और दूसरे दिन वापस रायगढ़ लाया गया । बालिका से महिला पुलिस अधिकारी द्वारा पूछताछ पश्चात आज बालिका चाइल्ड लाइन में काउंसलिंग के बाद न्यायालयीन कथन कराया गया जिसमें बालिका पढ़ाई के स्ट्रेस व पढ़ाई को लेकर माता-पिता की डांट फटकार से अपनी मौसी के यहां पश्चिम बंगाल जाना बताई । अपराध विवेचना में किसी प्रकार का अपराध नहीं पाये जाने से चक्रधरनगर पुलिस द्वारा दस्तयाब बालिका को उसके मां के सुपुर्द किया गया है साथ ही बालिका को समझाइश दी गई है कि आगे कभी इस प्रकार बिना बताए घर से कहीं ना जाये । बालिका की पतासाजी कार्यवाही में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, उपनिरीक्षक जीपी बंजारे, आरक्षक शांति मिरी और महिला आरक्षक एलिसा टोप्पो की सराहनीय भूमिका रही है ।

आज की बड़ी ख़बरेंताजा
पढ़े अपने जिले की ताजा ख़बरें