डीआईजी रामगोपाल गर्ग ने रायगढ़ रेंज के पुलिस अधिकारियों की वर्चुअल मीटिंग लेकर विजिबल पुलिसिंग पर फोकस करने के दिए निर्देश....        ग्राम तरेकेला में छाल पुलिस की जुआ रेड कार्यवाही, 04 जुआरियों से ₹15,900 जप्त……        आजादी के संघर्ष को बयां करते ‘दास्तान-ए-आजादी’ कार्यक्रम सराहनीय : मुख्यमंत्री श्री बघेल        विश्व आदिवासी दिवस:सुविधा संसाधनों से समृद्ध होते जिले के अनुसूचित क्षेत्र        पुलिस महानिरीक्षक डॉ. आनंद छाबड़ा के द्वारा की गई बिलासपुर रेंज अंतर्गत रायगढ़, जशपुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और सक्ती जिलों के कार्यों की समीक्षा...        चक्रधरनगर पुलिस ने लापता बालिका को पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर से सुरक्षित लाकर परिजनों को सौंपा……        बालिका को रास्ते में अकेली देखकर युवक किया छेड़खानी, आरोपी पर लैलूंगा पुलिस की छेड़खानी और पोक्सो एक्ट की कार्रवाई……        आत्मनिर्भर बने खुद की छमता पहचाने        स्वस्थ जीवन जीने के लिए आयुर्वेदा विज्ञान के सुझाव        रायपुर : सीएसवीटीयू में बनाया जाएगा सेंटर आफ एक्सीलेंस, 15 करोड़ की लागत से बनने वाली यूनिट में स्टार्टअप इकाइयों के प्रमोशन की होगी सुविधा       
13 वर्षीय श्रेयस हरीश चेन्नई मोटरसाइकिल रेसिंग ट्रैक पर दुर्घटना के बाद हुई मृत्यु


बेंगलुरु के  श्रेयस हरीश की शनिवार को चेन्नई के मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में  इंडियन नेशनल मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियनशिप  के तीसरे दौर में दुर्घटना के बाद लगी चोटों के कारण मौत हो गई. इस दुखद घटना के बाद, इवेंट के प्रमोटर मद्रास मोटर स्पोर्ट्स क्लब ने शनिवार और रविवार के लिए निर्धारित बाकी रेस रद्द कर दी.

26 जुलाई 2010 को जन्मे, बेंगलुरु के केन्सरी स्कूल के छात्र श्रेयस को एक उभरते सितारे के रूप में सम्मानित किया जा रहा था, क्योंकि उन्होंने पेट्रोनास की रूकी केटेगरी में मुकाबला करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर लगातार चार दौड़ सहित कई दौड़ जीती थीं. यह घटना रेस की शुरुआत के तुरंत बाद हुई जिसके लिए उन्होंने आज सुबह पोल पोजीशन के लिए क्वालीफाई किया था. टर्न-1 से बाहर निकलते समय, श्रेयस एक दुर्घटना के बाद गिर गए और उनके सिर पर गंभीर चोट आई.

दौड़ को तुरंत हरी झंडी दिखा दी गई और उन्हें ट्रैक पर तैनात ट्रॉमा केयर एम्बुलेंस में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.उनके पिता, कोप्पाराम हरीश उस समय उनके बिस्तर के पास ही थे. एमएमएससी के अध्यक्ष अजीत थॉमस ने कहा, "इतने युवा और प्रतिभाशाली राइडर को खोना दुखद है. श्रेयस, जो अपनी विलक्षण रेसिंग प्रतिभा से धूम मचा रहे थे, को घटना के तुरंत बाद मौके पर चिकित्सा सहायता प्रदान की गई और अस्पताल ले जाया गया था

आज की बड़ी ख़बरेंताजा
पढ़े अपने जिले की ताजा ख़बरें